पीएम मोदी की इस तस्वीर की खासियत जानकर आप भी…
31 अक्टूबर 2017 को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 142 वीं जयंती मनाई गई l सरदार पटेल को अपना आदर्श मानने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर को ‘रन फॉर यूनिटी’ के जरिए और भी भव्य बना दिया l पीएम मोदी ने इस ख़ास मौके पर मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई और कहा कि देश की एकता के लिए सरदार पटेल ने अपना पूरा जीवन दे दिया l इस ख़ास मौके पर पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह, खेलमंत्री और कुछ खिलाड़ी भी मौजूद थे l
इस मौके पर जब पीएम मोदी ने शपथ लेते हुए कहा कि को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को कायम रखने के लिए स्वयं को पूर्ण रूप से समर्पित करूँगा और साथ ही देशवासियों के बीच ये संदेश फ़ैलाने का भी प्रयत्न करूँगा l इस मौके पर पीएम मोदी के साथ दीपा कर्माकर, सरदार सिंह, सुरेश रैना और कर्णम भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी का दोस्ताना अंदाज भी देखने को मिला l
जब दीपा कर्माकर, सरदार सिंह, सुरेश रैना की पीएम मोदी के साथ फोटो ली जा रही थी उस वक्त हॉकी प्लेयर सरदार सिंह पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रख दिया और मोदी जी ने भी दोस्ताना अंदाज दिखाते हुए सरदार सिंह के साथ फोटो खिंचवाई l देश के प्रधानमंत्री होने के बावजूद पीएम मोदी बहुत ही विनम्र है और वो सबके साथ घुलते-मिलते हैं l
इससे पहले भी पीम मोदी का कई बार ऐसा अंदाज देखने को मिला है l स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी पीएम मोदी सुरक्षा घेरा तोड़कर बच्चों के से मुलाक़ात करने लगे थे l पीएम मोदी के इस फोटो पर सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफ़ हो रही है l एक यूजर ने पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुए लिखा है कि हमें अपने पीएम पर गर्व है, वह युवाओं की धड़कन हैं l
Source - http://viralinindia.co/viico/2042/pm-modi-and-hockey-player-d1/
Comments
Post a Comment