जब मैच चल रहा था तो तभी अचानक एक शख्स मैदान में कार.


पालम स्थित एयर फोर्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान में 3 नवंबर को कुछ अजीब ही नजारा देखने को मिला l इस मैदान पर शुक्रवार को ग्रुप ए में दिल्ली और उत्तर-प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी मैच चल रहा था इस दौरान सुरक्षा में भारी चूक देखने को मिली l जिस वक्त मैच चल रहा था उस समय मैदान पर सुरेश रैना, गौतम गंभीर, ऋषभ पन्त और ईशांत शर्मा जैसे बड़े क्रिकेटर मौजूद थे l



जब मैच चल रहा था तो तभी अचानक एक शख्स मैदान में कार लेकर घुस आया l जब इस शख्स से इसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम गिरीश शर्मा बताया l गिरीश ने बताया कि उसने किसी तरह की कोई सुरक्षा नहीं देखी और वो गलती से मैदान के अंदर आ गया l गिरीश खिलाडियों और अंपायरों के मना करने पर भी नहीं रुका l खिलाडियों की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक नजरअंदाज नहीं की जा सकती है l



आपको बता दें कि यह घटना शाम लगभग 4 बजे के बाद की है, जब मैच करीब-करीब ख़त्म होने वाला ही था l इस घटना के बाद मैच रेफरी ने पिच का मुआयना किया और उसके बाद इस पर खेलने की अनुमति दी। इस घटना के बाद अंपायरों ने लगभग आधे घंटे देर से दिन का खेल ख़त्म करने की घोषणा की l



जब मैदान पर शख्स कार लेकर आ गया था उस वक्त उत्तर प्रदेश की टीम बल्लेबाजी कर रही थी l वैसे दिल्ली का यह मैच फिरोज शाह कोटला स्टेडियम पर होना था, लेकिन उस मैदान को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच के लिए चुना गया l इस वजह से यह मैच  पालम स्थित एयर फोर्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर खेला गया l


Source

Comments