जल्द आमने-सामने आने वाले हैं सलमान-ऐश, ये है वजह !
सलमान खान और एश्वर्या राय के बीच जो रिश्ता था वो जगजाहिर है l इन दोनों सितारों के बीच टकराव के किस्से भी किसी से छिपे नहीं है l ये दोनों सितारे एक दूसरे का मुंह तक देखना पसंद नहीं करते हैं l किसी मंच पर अचानक एक साथ आ जाने पर भी ये अपना रास्ता बदल लेते हैं l अब इन दोनों सितारों का आमना-सामना होने वाला है l
सलमान खान अपनी फिल्मों को ईद पर रिलीज करने के लिए जाने जाते हैं और 2018 की ईद भी सलमान खान ने बुक कर ली है l इस बार सलमान खान ईद के मौके पर रेमो डिसूजा की रेस-3 में नजर आएँगे l वहीँ सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड एश्वर्या राय बच्चन की आने वाली फिल्म फन्ने खां को भी अब ईद पर ही रिलीज करने की बात सामने आ रही है l पहले ऐश की फिल्म अप्रैल में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ख़बरें आ रही हैं कि ये फिल्म भी ईद पर ही रिलीज होगी l
इस तरह बॉक्स ऑफिस पर इस बार सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन आनमे-सामने होंगे l अब जब ये दोनों आमने-सामने होंगे तो क्लैश बहुत मजेदार होगा l ब्रेकअप के बाद भी इन दोनों के रिश्ते को ऑडियंस का बहुत अटेंशन मिलता रहा है l जहाँ सलमान खान की बड़ी फैन फॉलोइंग हैं वहीँ एश्वर्या को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है l
मिली जानकारी के मुताबिक़ फन्ने खां फिल्म की स्टार कास्ट ईद पर फिल्म के रिलीज होने की बात से खुश हैं l भूषण कुमार, राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने ऐश्वर्या और अनिल से मुलाकात की l फन्ने खां की टीम को रेस-3 की रिलीज के बारे में भी पता है लेकिन वो अपनी फिल्म को लेकर भी कॉन्फिडेंट हैं l फन्ने खां के मेकर्स ने बताया कि हमने ईद को इसलिए चुना है क्योंकि फिल्म में अनिल कपूर मुसलमान के रोल में हैं और इसके लिए ईद के दिन से बेहतर कोई दिन नहीं हो सकता l
Comments
Post a Comment