जो पूछते हैं सरकार क्या कर रही है उन्हें ये दिखा दो !

जो पूछते हैं सरकार क्या कर रही है उन्हें ये दिखा दो !

                                           
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के करीबी मंत्रियों में से एक पीयूष गोयल ने जब से रेल मंत्रालय का कार्यभार संभाला है तब से रेलवे में कई अहम बदलाव किए गए हैं और नई ट्रेनों को चलाया गया है l रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रेल में आधुनिक सुविधाएँ देने के लिए भी कई फैसले लिए हैं l

                                  

अब मोदी सरकार में रेल मंत्रालय देश को पहली ‘गोल्ड स्टैंडर्ड’ ट्रेन देने जा रहा है l ऐसा 70 साल में पहली बार हो रहा है कि रेलवे में इस तरह की योजना बनाई गई है l रेल मंत्रायल ने प्रीमियम ट्रेनों का कायाकल्प करने के लिए ‘स्वर्ण प्रॉजेक्ट’ योजना की शुरूआत की है l इस योजना के तहत नई दिल्ली- काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस पहली ट्रेन होगी l रेलवे की यह स्वर्ण ट्रेन, शताब्दी एक्सप्रेस कैटेगरी की है l
                                


रेल मंत्रायल ‘स्वर्ण प्रॉजेक्ट’ योजना के तहत ट्रेनों में कैटरिंग के लिए ट्रॉली सर्विस, मनोरंजन की सुविधा, नए कोचों के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ ऑटोमैटिक दरवाजों वाले टॉयलेट्स के लिए प्रत्येक ट्रेन पर लगभग 50 लाख रुपए खर्च करेगा l इसी के साथ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए आरपीएफ जवानों की अतिरक्त तैनाती के साथ सीसीटीवी भी लगाए जानेंगे l ट्रेनों की समय सारिणी पर भी प्रमुखता के साथ ध्यान दिया जाएगा l

रेल मंत्रालय ने इससे पहले पूर्व रेलमंत्री सुरेश प्रभु के कार्यकाल के दौरान भी 30 प्रीमियम ट्रेनों को रेनोवेट करने के लिए 25 करोड़ की इस परियोजना से 15 राजधानी और 15 शताब्दी ट्रेनें का कायाकल्प किया है l इस योजना के तहत ही प्रीमियर ट्रेनों के स्टाफ के लिए नई यूनिफॉर्म डिजाइन की गई है और साथ ही  स्टाफ को साफ-सफाई और खाना पहुंचाने के लिए ट्रॉली के इस्तेमाल का विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है l

Comments