Breaking: गुजरात चुनाव से ठीक पहले सोनिया-राहुल को बड़ा झटका, कांग्रेस के पांच के पांच नेताओं ने..
कांग्रेस को किसी भी तरह गुजरात में जीत मिल जाए, आज-कल इसके लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी दुनिया भर के प्रयत्न करने में लगे हैंl हालांकि अब फिर उन्हें एक बार बड़ा झटका लग गया हैl गैरों को जोड़ने की कोशिश में राहुल गांधी अपने लोगों को भूलते जा रहे हैl हुआ यूं कि 2 दिन पहले राहुल की वलसाड और वापी में हुई रैली के ठीक बाद कांग्रेस के पूरे पांच के पांच नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे डालाl
इन पाँचों नेताओं ने ये आरोप लगते हुए इस्तीफ़ा दिया कि रैली के दौरान राहुल गांधी ने उन्हें वो सम्मान नहीं दिया जो उन्हें मिला चाहिए थाl ये पांच नेता राजेश जैसवाल, खलील गोडाल, वापी शहर महामंत्री रश्मि शाह, जिला माइनॉरिटी कमिटी के उपप्रमुख प्रदीप शाह, और वापी शहर कांग्रेस माइनॉरिटी प्रमुख पिरु मकरानी हैंl हालांकि प्रदेश कांग्रेस ने अभी तक इनके इस इस्तीफ़े को स्वीकार नहीं किया हैl
राहुल गाँधी के गुजरात दौरे का कल आखिरी दिन थाl उससे पहले पारदी में अपनी एक में राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगते हुए कहा था कि मोदी सरकार ने सारा पैसा 5-7 उद्योगपतियों को दे दिया, गुजरात की जनता को कोई भी फायदा नहीं हुआ, इस रैली के बाद उन्होंने किसानों से भेंट भी की थीl इसके बाद वलसाड जिले के नाना पोंधा में आक्रोश रैली के दौरान भी राहुल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि सच और बीजेपी दो अलग-अलग चीज़ें हैl लेकिन इस सबके बीच वे अपने ही नेताओं से हाथ धो बैठेl
बता दें, अगले महीने गुजरात चुनाव हैं जो दो चरण में होंगेl पहला चरण गुजरात की 89 विधानसभा सीटों के लिए होगा जिसके लिए 9 दिसंबर को वोट डाले जाएंगेl दूसरे चरण में 93 विधानसभा सीटों के लिए होगा जिसके लिए वोटिंग 14 दिसंबर को होगी, जबकि वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगीl
Source - http://viralinindia.co/viico/2197/raga-5-neta/utm_source=Social&utm_medium=tulika
Comments
Post a Comment