मुंबई। हैंडसम, चार्मिंग, मासूम, चुलबुले। हिंदी सिनेमा में बेहतरीन अदाओं और अदायगी से करीब ढाई दशक तक लोगों को अपना दीवाना बना कर रखने वाले शशि कपूर अब हमारे बीच नहीं रहे। मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में आज शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। वो 79 वर्ष के थे।
शशि कपूर काफ़ी समय से बीमार थे । करीबी सूत्रों के मुताबिक उन्हें कुछ समय से चेस्ट इन्फेक्शन हो गया था और सोमवार को सुबह अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान शाम को उनका निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक शशि कपूर के पार्थिव शरीर को उनके पृथ्वी थियेटर स्थित घर ले जाया जाएगा और मंगलवार को जुहू में उनका अंतिम संस्कार होगा। शशि कपूर के निधन ने एक युग का अवसान हो गया।
मौत किसी की भी और कैसी भी हो यकीन मानिये बहुत ही दुखद होती है. अभी थोड़ी देर पहले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है, बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शशि कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे. 79 वर्ष की उम्र में उनका कुछ समय पहले निर्धन हो गया है![]() |
source |
बताया जा रहा है कि पिछले तीन हफ्ते से शशि कपूर बीमार चल रहे थे. शशि कपूर ने 160 फिल्मों में काम किया था. शशि कपूर का जन्म 18 मार्च 1938 में कोलकाता में हुआ था. उन्होंने बॉलीवुड की जब-जब फूल खिले, कन्यादान, शर्मीली, आ गले लग जा, रोटी कपड़ा और मकान,जैसी हिट फिल्मों में काम किया है.
![]() | ||||||
Source
साल 1984 में शशि कपूर की वाइफ जेनिफर को कैंसर हो गया था, जिसके चलते उनकी मौत हो गयी थी. जेनिफर के मरने के बाद शशि अकेले हो गए थे और उनकी सेहत भी खराब रहने लगी थी. साल 2011 में भारत सरकार ने शशि कपूर को पद्म भूषण से सम्मानित किया था. इतना ही नहीं उन्हें 2015 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.कपूर खानदान के वो ऐसे तीसरे शख्स थे जिन्हें ये सम्मान हासिल हुआ था.
|
Comments
Post a Comment